जेसी अयोध्या और आयकर विभाग (आईटीडी) अयोध्या के बीच हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच

फ्रेंडली क्रिकेट मैच के आयोजन से खिलाडियो के बीच होता है मेलजोल- विनोद कुमार
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l दो विभागों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया l जो युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी में हुआ l क्रिकेट मैच जिसमे आईटीडी अयोध्या ने जीता खिताब, जिसको मुख्य अतिथि आयकर उपायुक्त विनोद कुमार द्वारा वितरित किया गया l सभी खिलाड़ी को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया । विनोद कुमार ने कहा कि आयकर विभाग, फैजाबाद द्वारा भविष्य में ऐसे और भी खेल कूद के कार्यक्रम होते रहेंगे और विभाग के सभी सदस्य इसमें प्रतिभाग करते रहेंगे। आईटीडी के कप्तान (दुर्गेश मिश्रा, आयकर अधिकारी) ने कहा मैच शानदार रहा आगे भी ऐसे मैच होते रहेंगे, और विभाग द्वारा रिक्रिएशनल क्लब की स्थापना भी किया गया है । आईटीडी के उप कप्तान (देवयांश शुक्ला, आयकर अधिकारी) द्वारा बताया गया कि मैच की तयारी में सुधाकर मिश्रा (आयकर निरीक्षक) के साथ सभी ने योजना बना कर अपना महत्पूर्ण योगदान दिया। मैन आफ़ द मैच का खिताब(राघवेंद्र दुबे) ने जीता । जेसी अयोध्या के कप्तान मनीष गोयल ने कहा हम मनोरंजन और खेल के प्रति जागरूक रहेंगे और संस्था के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करेंगे, उपकप्तान आकाश अग्रवाल ने सभी तैयारी को अंजाम तक पहुंचाया और बहुत ही शानदार फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन कराया । जेसी अयोध्या की तरफ़ से सीए आयुष बंका ने शानदार बल्लेबाज़ी और प्रेरक अग्रवाल की शानदार गेंदबाज़ी हुई। जेसी अयोध्या की तरफ़ से मनीष गोयल , आकाश अग्रवाल , अमन अग्रवाल , सीए आयुष बंका , गौरव उपाध्याय , गोविंद अग्रवाल, रोहित अग्रवाल संदीप गुप्ता , गौरव पुर्सवानी , पूर्व रस्तोगी, प्रेरक अग्रवाल , अर्पित अग्रवाल , धीरू , शुभम और आईटीडी की तरफ़ से दुर्गेश मिश्रा, दीयांश शुक्ला , सुधाकर त्रिपाठी , विवेक कुमार , पंकज प्रताप , रमेन्द्र विक्रम , शुभम राज , राघवेंद्र दुबे , आलोक मिश्रा, रमाकांत , अभिनव वर्मा , अरुण सिरी विनय सोनी , अतुल यादव , उदित अरोड़ा , आदित्य वर्मा , राजेंद्र गुप्ता राज मिश्रा , नरेंद्र दुबे अभिषेक पांडेय मौजूद रहे l