उत्तराखण्डराज्य

Friendly Treat with Tourists: पर्यटकों से करें मित्र व्यवहार – प्रहलाद मीणा, एसएसपी

31 दिसंबर और  नव वर्ष में लगे पुलिस बल का एसएसपी ने दिए निर्देश

अनीता तिवारी, बालजी दैनिक: देहरादून, 30 दिसंबर: Friendly Treat with Tourists: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, ने रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी व शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की और इस मीटिंग में सभी को कई ख़ास दिशा–निर्देश दिए हैं। आइये आपको बताते हैं

ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन को सार्थकता देने के लिए कार्ययोजना बनाकर नशे पर प्रभावी अंकुश लगाएं।

NDPS और आबकारी अधिनियम में कार्यवाही बढ़ाई जाएं, अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें अन्यथा जवाबदेही निर्धारित की जाएगी और संबंधित के वार्षिक मंतव्य में भी अंकन किया जाएगा।

ड्रग्स की सप्लाई चैन को तोड़ें और तस्करी का पर्दाफाश करें। मात्र आंकड़ों में ही कार्यवाही को सीमित न रखें। ANTF भी सक्रिय होकर कार्य करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Friendly Treat with Tourists
Friendly Treat with Tourists

एनडीपीएस के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल कोतवाली रामनगर, उपनिरीक्षक मनोज कुमार थाना काठगोदाम एवं उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह थाना भीमताल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने तथा 29  उपनिरीक्षकों के स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश।

साइबर अपराधों में लगाम लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी व साईबर प्रभारी जनता में जागरूकता बढ़ाएं। साइबर अपराधों में अधिक से अधिक मुकदमे दर्ज करें।

प्रो–एक्टिव पुलिसिंग करें, सकारात्मक परिणाम हासिल करें। जिले के प्रत्येक कस्बे/क्षेत्र में फोर्स की विजिबिलिटी रखें।

निरोधात्मक कार्यवाही में तेजी लाएं, पुलिस एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करें।

कोर पुलिसिंग पर फोकस करें, क्वालिटी विवेचना सुनिश्चित की जाय।

सीसीटीएनएस में सही डाटा अंकन किया जाय। नए कानूनों में निहित प्रावधानों के तहत विवेचक स्वयं मुकदमे का अंकन करना  सुनिश्चित करें।

नव वर्ष और 31 दिसंबर के सकुशल आयोजन हेतु लगे सभी पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। ड्यूटी को शतर्कता और गंभीरता पूर्वक करें। पर्यटकों(Friendly Treat with Tourists) तथा आम जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए।

आगामी नेशनल गेम्स के लिए पर्याप्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्थापन कर लिया जाय।

नगर निकाय चुनावों की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें, कोई भी अपरिहार्य परिस्थिति उत्पन्न न होने पाए। जिले में प्रभावी कानून व्यवस्था स्थापित रहे।

मासिक अपराध गोष्ठी में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, प्रमोद शाह सीओ नैनीताल, सुमित पांडे सीओ भवाली, भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर, डी0आर0 वर्मा सीओ/प्रभारी कोतवाली भवाली, नरेंद्र सिंह कुंवर सी०एफ०ओ० नैनीताल, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा/चौकी प्रभारी, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button