मस्तीबाज़ी, लड़कियां और शर्मनाक पार्टी बेनक़ाब

आशीष तिवारी, बालजी दैनिक
अभिभावकों से एसएसपी अजय सिंह ने की अपील
नशा और गलत संगत पर रखे बच्चों पर नज़र
बढ़ने लगा है युवाओं में सीक्रेट पार्टियों का ट्रेंड
देहरादून, 25 नवंबर सावधान.. मस्ती, नशा और जवानी के जोश मे आप कहीं अपनों को शर्मिंदा तो नहीं कर रहे हैँ ? क्या आप एक अनजान ऑफर के चक्कर मे कोई गलत फैसला तो नहीं कर रहे हैँ ? आधी रात की मौज आपको बदनामी भी दे सकती है क्योंकि गलत काम का नतीजा गलत ही होता है…. यकीं न आये तो देहरादून पुलिस का ये खुलासा पढ़ लीजिये….. मुँह छिपाती लड़कियों की तस्वीरें देख लीजिये
House Party देर रात दून पुलिस की रेड मे खुलासा
निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड
रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में पार्टी के दौरान प्रयुक्त इंपोर्टेड शराब की खाली बोतले व शराब बरामद
रेड के दौरान 40 लड़के व 17 लड़कियों को हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में सिटी पुलिस के कई थानों की फोर्स व sog सहित आबकारी विभाग के साथ की गई बड़ी कार्रवाई
भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की जा रही वैधानिक कार्रवाई
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए मस्तीखोरों के गैंग को बेनक़ाब किया है… स्मार्ट सिटी मे युवाओं को नशे, मस्तीबाज़ी और स्ट्रेन्ज पार्टीयों के बढ़ते क्रेज ने एक बार फिर शर्मशार किया है तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैँ की किस तरह ये हाई हील गर्ल्स और लड़के पुलिस के सामने मुंह छिपाये बैठे हैँ
आपको बता दें की एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली की गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक प्राइवेट घर में अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिस में शामिल होने के लिए गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाते हुए व आबकारी विभाग को सम्मिलित करते हुए संयुक्त रूप से रेड की गई, रेड के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के व 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते हुए नजर आये
रेड के दौरान पार्टी में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल व शराब बरामद हुई ,मौके पर रेड टीम ने टीम ने पूछताछ कर आयोजक मैडम रजनी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा और पार्टी में मौजूद 40 लड़के 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गईं है…एसएसपी अजय सिंह ने अपील की है कि युवा किसी भी तरह के ऐसे अनजान सीक्रेट पार्टियों, नशा और गैर कानूनी गतिविधियों से दूर रहे वर्ना पुलिस की कार्रवाही से बचना सम्भव नहीं है….. परिजनों से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा की उन्हें अपने बच्चों पर नजर ज़रूर रखनी चाहिए और समय समय पर उनसे बातचीत कर सही मार्गदर्शन करना चाहिए जिससे वो गलत रास्ते पर जाने से बचे…