उत्तराखण्डराज्य

Game of Snakes and Ladders: सांप-सीढ़ी खेल से छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

RTO ने छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का सबक

देहरादून, 4 जनवरी: Game of Snakes and Ladders: देहरादून में आरटीओ शैलेश तिवारी के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज, किशनपुर के एन०एस०एस० के छात्र-छात्राओं का एक दल को कार्यालय में बनाये गये सड़क सुरक्षा ट्रैफिक पार्क का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को आरटीओ शैलेश तिवारी, एआरटीओ, मनीष तिवारी, एआरटीओ, नवीन कुमार सिंह एवं राजेन्द्र विराटिया तथा परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पन्त द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को हैल्मेट, सीट बैल्ट की महत्ता के बारे में बताया गया। उनके द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को वाहन दुर्घटना के घायलों की यथासंभव सहायता करने की अपील की गयी।

Game of Snakes and Ladders
Game of Snakes and Ladders

ट्रैफिक पार्क में बने रोड़ साईन, रोड़ मार्किंग के बारे में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी, अनुराधा पन्त द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सही उत्तर देने पर आदित्य, वैष्णवी, सचिन, विशेष, काजल, रूची, प्रियांशु, आशुतोष, विशाल, पायल, अंशिका, अजय नेगी को पुरूस्कार भी दिया गया। आरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बनाये गये पार्क में छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित सांप-सीढ़ी खेल(Game of Snakes and Ladders) का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा इसमें बहुत रूचि दिखायी गयी।

छात्र-छात्राओं को आरटीओ से संबंधित कार्यों की जानकारी हेतु कार्यालय का भ्रमण कराया गया :

आरटीओ शैलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि यह देखा गया है कि कई बार नियमों व कार्यप्रणाली की जानकारी न होने के कारण जनता गुमराह हो जाती है। इस हेतु विद्यार्थियों, वाहन चालकों, आम जनता को कार्यालय का भ्रमण करवाकर परिवहन नियमों व काम काज के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपस्थित छात्र-छात्राओं को कार्यालय में लाईसेंस, वाहन के पंजीयन से संबंधित जानकारी हेतु कार्यालय का भ्रमण भी कराया गया। लाईसेंस शाखा में शिक्षार्थी लाईसेंस, स्थायी लाईसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया, पंजीयन शाखा में वाहन के पंजीयन से संबंधित प्रक्रिया एवं प्रवर्तन शाखा में ई-चालान से संबंधित प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button