गंगा समग्र के महाकुंभ मेला शिविर के मोक्षदायनी पंडाल में गंगा रक्षा संकल्प दिवस ” संकल्प ” के साथ संपन्न
प्रयागराज – (महाकुंभ नगर
गंगा समग्र के महाकुंभ मेला शिविर के मोक्षदायनी पंडाल में गंगा रक्षा संकल्प दिवस ” संकल्प ” के साथ संपन्न हुआ।आज माघ कृष्ण नवमी गंगा पुत्र भीष्म पितामह की जयंती है ।भीष्म पितामह की प्रतिज्ञा जग विख्यात है आज उनका स्मरण करते हुए मां गंगा सहित समस्त जल तीर्थों की अविरलता और निर्मलता के लिए संकल्प लें। संकल्प के अवसर पर गंगा समग्र राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि हम सभी को समस्त जल तीर्थ के अविरलता एवं निर्मलता के लिए पूर्ण मनोयोग से, अपनी पूर्ण शक्ति और बुद्धि से कार्य करने की जरूरत है। संकल्प के पूर्व पंडाल में सुंदरकांड का पाठ आयोजित हुआ तत्पश्चात गंगा आरती करके सभी के द्वारा संकल्प लिया गया। संकल्प राकेश मिश्रा, प्रांत संयोजक, गंगा समग्र काशी प्रांत द्वारा दिलाया गया। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान संजय जी, राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रीय मंत्री अवधेश जी, दिव्या ओझा, अजय सिंह, विजय राज जी, सुनीता उपाध्याय जी,राम शिरोमणि जी, प्रवीन शुक्ला, ज्ञानजी,श्री श्रीनारायण जी, कमल नारायण, डॉ श्रवण मिश्रा, टी एन शुक्ला, रामबाबू तिवारी जी, शुभम जी,इंद्रमणि पांडे,अजय दिवेदी, प्रखर मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।