गर्रेही निवासी पवन कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया शिकायती पत्र
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की हुई मौत,
उरई जालौन, विकासखंड कदौरा की ग्राम पंचायत गररेही निवासी पवन कुमार पुत्र शंकर दयाल शर्मा ने एक शिकायती पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया उन्होंने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि हमारी पत्नी के डिलीवरी होनी थी जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में में ले गए और वहां पर बच्ची पैदा हुई जिसका नारा वहां पर तैनात नर्सों के द्वारा सही तरीके से ना काटे जाने के कारण उसमें से खून आना शुरू हो गया तो इन लोगों ने हमारी नव जाति शिशू को कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसकी इलाज के दौरान 29/11/2024को मृत्यु हो गई प्रार्थी न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है उन्होंने न्याय की गुहार करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया जिससे कि जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और प्रार्थी को न्याय मिल सके