उत्तर प्रदेशउरई
पानी न मिलने से गौ माता ने तोड़ा दम

उरई-जालौन-गल्ला मण्डी परिसर मे आवारा गौवँशो की मौत हो गई है। आरोप है कि उन्होने पानी की कमी से दम तोडा है। प्रशासन ने गौवँशो के संरक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर गौशालाए खोल रखी है लेकिन इसके बाद भी उनका आवारा विचरण बन्द नही हुआ है उनके झुण्ड जगह खडे मिल जाएगे । नगर सीमा स्थित गल्ला मंडी परिसर मे भी बडी संख्या में गौवँश मौजूद रहते हैं जँहा वह व्यापारियो की दुकानो से निकलने वाले अनाज के कचडे से भूख मिटाते है लेकिन सूत्रो की माने तो इस समय मण्डी परिसर मे बनी चरही मे पानी नही है जिससे गौवँश प्यास में तडप रहे हैं। हिन्दू संगठन के जिम्मेदार दीपक शर्मा के अनुसार सोमवार को परिसर में कई गौवँशो की मौत हुई है जिसके लिए मण्डी प्रशासन जिम्मेदार है