महाप्रबन्धक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने 08 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार
कमल चन्द्र यादव, ट्रैक मेन्टेनर-IV बने माह सितम्बर, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
सितम्बर माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चन्द्र जोशी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी , आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 8 रेल कर्मचारियों को महा प्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.आलोक कुमार, लोको पायलट/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 2. पंकज कुमार, सहायक लोको पायलट/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 3. विजय बहादुर यादव, लोको पायलट/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 4. अनुभव मोहन सिंह, सहायक लोको पायलट/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 5. सूर्य प्रकाश, ट्रेन मैनेजर/जीएमसी/प्रयागराज मण्डल 6. इमरान अंसारी, प्वाइण्टसमैन/बबीना/झाँसी मण्डल 7. कप्तान सिंह, ट्रैक मेन्टेनर/घासी नगर/ आगरा मण्डल 8. कमल चन्द्र यादव, ट्रैक मेन्टेनर/मेजा रोड/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
कमल चन्द्र यादव, ट्रैक मेन्टेनर/मेजा रोड/प्रयागराज मण्डल को सितम्बर, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कमल चन्द्र यादव, ट्रैक मेन्टेनर-IV/मेजा रोड/प्रयागराज मण्डल ने दिनांक 26 अगस्त 24 को कीमैन के रूप में गैंग नं. 17 में कार्य करते हुए 11:55 बजे भीरपुर यार्ड-करछना अप लाइन के मध्य किमी सं. 799/01-03 पर एक रेल फ्रैक्चर देखा एवं तुरंत लाल झंडी लेकर दौड़ते हुए, आती हुई ट्रेन संख्या 12505 (कामख्या-आनंद विहार टर्मिनल ) को रूकवाया।
इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित दुर्घटना को रोका गया।