दीक्षा कौशल केंद्र में जीरेट्रिक बैच लॉन्च, प्रमाण पत्र व टूलकिट वितरण कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर के दीक्षा कौशल केंद्र में जीरेट्रिक बैच लॉन्च व प्रमाण पत्र एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन डालमिया भारत फाउंडेशन के दीक्षा कौशल प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष बंसल गाना प्रबंधक डालमिया भारत शुगर एवं इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर, प्रिया पटेल जिला प्रोबेशन अधिकारी, आईसीटी के पूर्व डायरेक्टर कमलेश पांडे, जवाहरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहित शुक्ला उर्फ मोनू एवं दीक्षा ट्रेनिंग सेंटर से विमल कुमार त्रिपाठी, दीक्षा मैनेजर डालमिया भारत फाऊंडेशन अर्जुन त्रिपाठी, लोकेशन लीड आदि रहे।
आशीष बंसल ने डालमिया भारत फाउंडेशन के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सभी सामाजिक कार्यों की जानकारी दी जिसमें ग्राम परिवर्तन एवं दीक्षा साथ ही जीरेट्रीक केयर एन आई एस डी के सहयोग से संचालित बैच का शुभारंभ किया। जिसके अंतर्गत 25 ट्रेनीज को 3 महीने कौशल विकास प्रशिक्षण कर के रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके बाद प्रिया पटेल जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, आदि सरकारी योजना के बारे में भी बताया। इसके पश्चात विमल त्रिपाठी ने बताया वर्ष 2018 से आज तक 2200 युवाओं का कौशल विकास किया गया और सत्र 2024-25 में 375 युवाओं को ट्रेन्ड कर के रोजगार से भी जोड़ा गया। साथ ही इलेक्ट्रीशियन के छात्रों को श्नाइडर इलेक्ट्रिक कंपनी की टूल किट का भी वितरण किया गया। जिसमें कुल 30 छात्रों को टूल किट प्रदान की गई। जिससे वह अपन स्वरोजगार शुरु कर सके।
डालमिया भारत फाउंडेशन से विकास वर्मा, विक्रम कुमार, सुधाकर पांडे, विनीत द्विवेदी, आदि लोग उपस्थित रहे।