दिव्यांग मूक बधिर बच्चों द्वारा घाट नंबर 23 सजाया गया

दिव्यांग बच्चो ने दीपो को सजा खुशी मनाने का दिखाया जज्बा
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l मुस्कान के ये बच्चे यद्यपि दिव्यांग है, बोल नहीं सकते, सुन नहीं सकते किंतु उनके अंदर प्रत्येक कार्य को करने का ,समाज में अपना वर्चस्व कायम करने का एवं सभी के साथ मिलकर त्यौहार की खुशी मनाने का जज्बा है चाहे वह राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 26 जनवरी का हो या फिर होली दीपावली। प्रारंभ से लेकर अभी तक लगातार मुस्कान पुनर्वास केंद्र के यह बच्चे न केवल दीपोत्सव में भाग लेते हैं वरन् बड़े ही उत्साह के साथ दिए भी लगते हैं। ये इससे पूर्व होने वाली अल्पना एवं स्वरूप प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम पुरस्कार भी जीत चुके हैं। उन्होंने वर्तमान में योगी जी का एक पोर्ट्रेट भी बनाया है जो कि अपने हाथों से उन्हें समर्पित करना चाहते हैं। डॉक्टर रानी अवस्थी का कहना है कि ये बच्चे बहुत ही प्रतिभावान एवं समझदार हैं और जितने मन से पढ़ते हैं, वैसे ही मन लगाकर काम भी करते हैं। डॉक्टर रानी अवस्थी उनके लिए हमेशा कहती है “हम किसी से काम नहीं”और ये बच्चे इसे चरितार्थ करते हैं। प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी एवं सचिव सर्वेश अवस्थी द्वारा इन्हें हमेशा दिशा निर्देश दिया जाता है। बच्चों के साथ संदीप यादव और पूजा निषाद बराबर रहती हैं।