उत्तर प्रदेशसीतापुर
सुसाइड नोट घर छोड़ युवती हुई लापता , परिजनों ने दी थाने में तहरीर
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद (सीतापुर)
सुसाइड नोट घर पर छोंड़ युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के पिता ने स्थानीय थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
सदरपुर के एक गांव निवासी युवक ने बुधवार को पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री 4 जनवरी को खेत जाने के बाद लापता हो गई थी। खोजबीन के दौरान युवती लखनऊ के कैसरबाग में मिली थी जिसे वह घर वापस ले आया था। युवती के पास से बिना सिम का एक मोबाइल फोन मिला था जिसमें गांव के ही सुरेंद्र पुत्र झब्बू का मोबाइल नंबर सेव था। इसके बाद युवती छह जनवरी को घर में एक सुसाइड नोट छोंड़कर लापता हो गई। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।