राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को किया गया सम्मानित
सीतापुर राकेश पाण्डेय। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सामाजिक संस्था श्री ओम प्रकाश सिंह फाऊंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के पार्वती विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर श्री ओम प्रकाश सिंह फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।बालिकाओं को यह प्रशस्ति पत्र प्रधान अध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह व शिक्षक एवं श्री ओम प्रकाश सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने दिया।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर वर्षा, निबंध लेखन प्रतियोगिता में जाह्नवी, रंगोली में अंजली मेहंदी प्रतियोगिता में रूबी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य पर तनुजा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान अध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह शिक्षक एवं श्री प्रकाश सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह,रवि प्रकाश सिंह,अंकित सिंह, नंदराम सहित शिक्षक छात्रा एवं छात्राएं उपस्थित रहे।