बालिका शिक्षा समाज के विकास का आधार है इसलिए बालिका शिक्षा सम्वर्द्धन लिए सभी को देना चाहिए सहयोग-अम्बरीष गुप्ता
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सिधौली। बालिका शिक्षा समाज के विकास का आधार है इसलिए बालिका शिक्षा सम्वर्द्धन के लिए सभी को सहयोग देना चाहिए।
यह बात मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग संस्थान के शिक्षक अम्बरीष गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान सिधौली के सभागार में बालिका शिक्षा सम्वर्द्धन हेतु आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक भास्कर तिवारी द्वारा स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में बालिकाओं के लिए कुर्सियां दान दी गई। उन्होंने कहा कि बालिकाओं ने शिक्षा के दम पर समाज के सम्मुख उदाहरण प्रस्तुत किया है इसलिए बालिकाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम आयोजक व संस्था प्रमुख आर डी वर्मा ने बालिका शिक्षा की दिशा में अभूतपूर्व योगदान के लिए देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के संघर्षों को याद किया और कहा कि बालिका शिक्षा के बिना विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक साहित्यकार डॉ देवेंद्र कश्यप निडर द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बालिकाओं की शिक्षा उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बताया। इस अवसर पर प्रथम संस्था से धीरज श्रीवास्तव, गोलू रावत, आराधना यादव, श्वेता वर्मा, प्रीती रावत, प्राची राजपूत आदि उपस्थित रहे।