हट्ठी माता मंदिर पर भव्य कलश यात्रा से देवी भागवत का हुआ शुभारंभ।

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा: नवाबगंज क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर के डिहवा मजरे में दशकों पूर्व से हट्ठी माता पिंडी रूप में विराजमान हैं। यहां हर वर्ष नवरात्रि और साल में दो बार सामूहिक सहयोग से छोटे-बड़े धार्मिक कार्यक्रम होते ही रहते हैं।गांव के लोगों कि माता हट्ठी प्रति अगाध आस्था है। गांव के ही चंद्रमौलि तिवारी के अथक प्रयास से यहां अब एक भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है।इस बार गांव और क्षेत्रवासियों के सहयोग से नवरात्रि में यहाँ संगीतमय देवी भागवत का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ मंदिर से नवरात्रि के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया। कथा का समापन 07 अप्रैल को पूर्णाहुति हवन एंव भंडारे के साथ होगा। कथा का वाचन पं शिवशंकर पांडे करेंगे। कलश यात्रा में गांव की महिलाओं और युवतियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। अपने सिर पर पावन कलश धारण कर सैकड़ों महिलाएं गांव के विभिन्न मजरों की परिक्रमा करते हुए पहलवान मंदिर पंहुची जहां गांव के तमाम लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। पहलवान वीर मंदिर से पुनः हट्ठी माता के स्थान पर पंहुचकर यात्रा का समापन हुआ। इस कलश यात्रा में शंकर दयाल तिवारी, राजेश तिवारी, सचिन तिवारी, शिवमंगल, मंटू, महेंद्र तिवारी, रितेश, रूपेश, सविता तिवारी,लक्ष्मी, सीमा, सरिता, किरन,रेनू यादव, कमलाकर तिवारी, रिंकू,राजेश तिवारी, सालिकराम, राकेश तिवारी, देवदत्त तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।