स्वर्णिम भारत ज्ञान कुंभ मेले का आयोजन
महाकुंभ नगर ११ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
जैसा कि हमारे ऐतिहासिक ग्रंथों में वर्णित है,भारत भूमि अनादि अविनाशी परमपिता परमात्मा की अवतरण भूमि है तथा प्रयागराज के पावन संगम तट पर ही प्रजापिता ब्रह्मा ने विश्व के नवनिर्माण अर्थ विश्व का प्रथम यज्ञ रचा था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा, कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7, बजरंगदास मार्ग पर “स्वर्णिम भारत ज्ञान कुंभ ” मेला का आयोजन किया गया है। जिसका विधिवत शुभारंभ शुक्रवार दिनांक 10 जनवरी 2025 को उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक के द्वारा किया गया।
मेले की मुख्य थीम पर आधारित प्रमुख पंडाल कलयुगी जंगल से सतयुगी स्वर्ग की ओर नाम से बनाया गया है जिसमें कलयुगी समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों और कुप्रथाओं से हटकर कैसे हम अपने सत्य परिचय को जान परमपिता परमात्मा से बुद्धि योग लगाकर सतोप्रधान आत्मा या देवता बन सकते हैं, इस बात को सुंदर चलचित्र मॉडलों के द्वारा दिखाया गया है। इस पंडाल में श्री कृष्ण की बाल लीलाएं, श्री लक्ष्मी नारायण का दरबार और सतयुग की भव्य झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।
ब्रह्मा कुमारीज के ग्राम विकास विभाग द्वारा आदर्श गोकुल ग्राम, नाम से सुंदर झांकी का निर्माण किया गया है। जिसमें अध्यात्म और विज्ञान के सामंजस्य द्वारा कैसे हम अपने गांव और समाज को श्रेष्ठ बना सकते हैं इसकी सुंदर झांकियां दिखाई गई है।
स्पार्क (स्पिरिचुअल एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर) प्रभाग के द्वारा विज्ञान और अध्यात्म के संबंध को विभिन्न उपकरणों जैसे कि ‘मानसिक विचारों की स्पीड को नापने की मशीन’ और सुंदर खेलों जैसे कि ‘एकाग्रता का खेल’, ‘फाइंड योर इनर वैल्यूज गेम’ आदि के द्वारा अनुभव कराया जाता है। इस पंडाल को “माइंड स्पा” नाम दिया गया है।
इसके अतिरिक्त स्वर्णिम भारत मेले में चैतन्य नौ देवियों की 25 फीट ऊंची सुंदर झांकी, जिसमें नौ देवियों को पहाड़ों की गुफाओं से निकलते हुए दिखाया जाता है का प्रतिदिन आयोजन शाम 6 से 9:00 तक किया जाता है। झांकी के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहेगा।
मेले में 3डी होलोग्राम शो विशेष तौर पर ब्रह्माकुमारीज के हेड क्वार्टर माउंट आबू से लाया गया है।
ब्रह्मा कुमारीज की तरफ से “मेरा भारत नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत 10 नशा मुक्ति अभियान रथ सारे कुंभ मेला क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं, जो घूम-घूम कर लोगों से नशा छोड़ने और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देने का कार्य कर रहे हैं।
मेले में ब्रह्मा कुमारीज का सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स भी निःशुल्क रूप से दिया जा रहा है।
ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभारी ब्रह्माकुमार कोमल भाई ने आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया बन्धुओं का स्वागत किया एवं उनको ब्रह्माकुमारीज के हेडक्वार्टर माउंट आबू में होने वाली वार्षिक मीडिया कांफ्रेंस में आने का निमंत्रण दिया।
मेले की संयोजिका ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं प्रयागराज क्षेत्र की सबजोन प्रभारी मनोरमा दीदी हैं। मेले का निर्माण भिलाई, कानपुर, लखनऊ, उल्हासनगर, मुंबई, बरेली सहित सारे भारत से आए हुए ब्रह्माकुमार भाई बहनों ने किया है। जिसका कोऑर्डिनेशन उड़ीसा के अरुण भाई और कानपुर के प्रकाश भाई कर रहे हैं।