नये भारत का साक्षात्कार करायेगा स्वर्णिम भारत महाकुंभ पंडाल
महाकुंभ नगर, प्रयागराज 06 जनवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
चैतन्य देवियों के दर्शन के भी मिलेगे अवसर, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रुप
महाकुंभ मेले में इस बार रामराज्य की परिकल्पना वाले स्वर्णिम भारत देखने को मिलेगा। इसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रयागराज सेवा केन्द्र द्वारा 2 एकड़ में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है। जिसमें बनाने के लिए मुम्बई, भिलाई, कानपुर, लखनउ तथा कई स्थानों की टीमे लगी हुई है। इसमें कलियुग से इतर सतयुग अर्थात आने वाला कल के स्वर्णिम भारत का पूरा माडल तैयार किया जा रहा है। इसमें रहन सहन से लेकर सभी चीजे आपको देखने को मिलेगी जो महाकुंभ का एक मुख्य आकर्षण होगा।
इसके साथ ही 40 उठे पहाड़ों से चैतन्य देवियां प्रकट होगी जिनका दर्शन करने का अवसर मिलेगा। यह पूरे मेले में अलग ही रुप होगा। स्वर्णिम कृषि का आधार सनातन संस्कृति पर आधारित आदर्श और गोकुल गाॅंव का मांडल भी लगााया जा रहा है। इसमें खासतौर पर नशामुक्त महाकुंभ का भी प्रयास किया जायेगा।
ब्रह्माकुमारीज प्रयागराज क्षेत्र की प्रभारी बीके मनोरमा ने बताया कि यह पहली बार है जिसमें देश विदेश से नामचीन कलाकार भारत की संस्कृति और सभ्यता पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। होलोग्राम, वैल्यूग गेम और भी कई प्रकार के गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
तैयारियों में लगे सौ से ज्यादा लोग इस विशाल पंडाल को सजाने के लिए सौ लोगों की टीम दिन रात अंतिम रुप देने में लगी हुई है।
सेक्टर 7 में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समीप यह विशाल मेला लगाया जा रहा है। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सांय 9 बजे तक खुला रहेगा। जल्दी ही इसका उद्घाटन किया जायेगा।
चमत्कारिक राजयोग मेडिटेशन का रहेगा कमालः मेले में राजयोग ध्यान और मेडिटेशन सीखाना मुख्य लक्ष्य रहेगा। जिससे कोई योग विशेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे।