गोंडा जिले का नाम किया रोशन, नेशनल प्लेयर शुभी पाण्डेय

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक
तरबगंज गोंडा
तरबगंज नगर पंचायत की निवासी शुभी पांडेय को उत्तर प्रदेश की इस साल u -19 और u-15 की महिला क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीश एफसीनिंग कोच नियुक्त किया गया है वो पिछले दो साल से u-19 यूपी की कोच हैं । लखनऊ में उत्तर रेलवे में Sr. TTE के पद पर कार्यरत हैं
शुभी पांडेय भी पूर्व में नेशनल लेवल की प्लेयर रही है. इन्होंने उत्तर प्रदेश , इण्डियन रेलवे , झारखण्ड और सिक्किम का सीनियर लेवल पे प्रतिनिधित्व किया है । शुभी पांडेय के पति अम्बिकेश्वरbमिश्रा भी क्रिकेट प्लेयर हैं उन्होंने रणजी ट्रॉफी ,विजयहज़ारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे से प्रतिनिधित्व किया है । वर्तमान में भारतीय रेलवे में कार्यरत है इस पर तरबगंज के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र पांडेय बच्चू गुरु जी ने बधाई देते हुए कहा कि यह निश्चित ही तरबगंज की बेटियों में अपने सपनों को पूरा करने के सकारात्मक जुनून पैदा करेगा वही शुभी पाण्डेय के श्वसुर देवी प्रसाद मिश्र ने कहा की बहु ने पूरे परिवार सहित तरबगंज का नाम रोशन किया मुझे गर्व हैl