उत्तर प्रदेशगोण्डा

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों को मिली सफलता, गोण्डा को मिला अपना पहला स्वीमिंग पूल

जनपद के स्पोर्ट्स स्डेटियम में स्वीमिंग पूल के निर्माण का कार्य हुआ शुरू

स्वीमिंग पूल के साथ बाउंड्री वॉल के निर्माण और बैडमिंटन हॉल के रेनोवेशन कार्य के लिए 15.57 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डाः जनपद के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जिले में पहली बार एक अत्याधुनिक स्वीमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल और प्रयासों से इस परियोजना को मंजूरी मिल गई है। यह स्वीमिंग पूल जनपद के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों और आम नागरिकों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी।
इस परियोजना को खेल निदेशालय से स्वीकृति मिल चुकी है। स्वीमिंग पूल के साथ-साथ स्टेडियम की बाउंड्री वॉल के निर्माण और बैडमिंटन हॉल के रेनोवेशन कार्य के लिए भी हरी झंडी दे दी गई है, और इसके लिए 15.57 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस परियोजना को शुरू कराने में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने इस संबंध में एक प्रस्ताव खेल निदेशालय को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। वर्तमान में इस स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।

यह स्वीमिंग पूल गोण्डा जनपद का पहला स्वीमिंग पूल होगा। इससे न केवल खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा, बल्कि तैराकी सीखने के इच्छुक बच्चों और बड़ों को भी एक शानदार सुविधा प्राप्त होगी। जिला प्रशासन का यह कदम खेलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने और जिले में खेल संरचनाओं के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही यह स्वीमिंग पूल जिले के खेल प्रेमियों के लिए उपलब्ध होगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्वीमिंग पूल

इस स्वीमिंग पूल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यह जनपद का पहला और सबसे आधुनिक तैराकी केंद्र बनेगा। इसमें निम्नलिखित सुविधाएं शामिल की गई हैं—

स्वीमिंग पूल मैकेनिकल इक्विपमेंट

• पूल की सफाई और पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक मैकेनिकल उपकरण लगाए जाएंगे।
• पानी की स्वच्छता और तापमान नियंत्रण के लिए फिल्टरेशन सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा।
• पूल के पानी को स्वच्छ एवं बैक्टीरिया मुक्त बनाए रखने के लिए केमिकल ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था होगी।

टॉडलर्स पूल (छोटे बच्चों के लिए अलग पूल)

• छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक कम गहराई वाला टॉडलर्स पूल बनाया जाएगा।
• यह पूल विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।
• इसमें सॉफ्ट टाइलिंग और नॉन-स्लिप सरफेस का इस्तेमाल होगा, जिससे फिसलने का खतरा न रहे।

लर्नर पूल (सीखने वालों के लिए विशेष पूल)

• इस पूल का निर्माण तैराकी सीखने के इच्छुक बच्चों और वयस्कों के लिए किया जाएगा।
• इसकी गहराई आम स्वीमिंग पूल की तुलना में कम होगी, जिससे शुरुआती तैराक सुरक्षित महसूस करेंगे।
• पूल में हैंडरेल (सहारा देने वाली रेलिंग) लगाई जाएगी, जिससे नए तैराक खुद को बैलेंस कर सकें।

स्वीमिंग पूल फिल्टरेशन सिस्टम

• पूल के पानी की सफाई और शुद्धता बनाए रखने के लिए हाई-टेक फिल्टरेशन सिस्टम लगाया जाएगा।
• यह सिस्टम पानी में मौजूद गंदगी, बैक्टीरिया और अवांछित तत्वों को हटाने का कार्य करेगा।
• फिल्टरेशन सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा, जिससे बार-बार मैन्युअल सफाई की आवश्यकता नहीं होगी।
• स्विमिंग गियर और लाइफ सेफ्टी इक्विपमेंट (जैसे लाइफ जैकेट, फ्लोटिंग ट्यूब) उपलब्ध कराए जाएंगे।
• महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम और शावर एरिया की व्यवस्था होगी।
• पूल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा की निगरानी की जा सके।
• प्रशिक्षकों (कोच) की व्यवस्था की जाएगी, जो तैराकी सिखाने में मदद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button