अयोध्याउत्तर प्रदेश

गोण्डा टीम ने फाइनल में बनायी जगह, रेंजर साइकिल से पुरस्कृत

अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक

बीकापुर ,अयोध्या। 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय माहीमाल एंड डेवलपर क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 सेमीफाइनल में लखनऊ जीपीएस व गोंडा आमने सामने
बीकापुर तहसील क्षेत्र के शंकरपुर में आयोजित 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय माहीमाल एंड डेवलपर क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के आठवें दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से आये प्रसिद्ध कारोबारी पंकज खन्ना,मानव आनन्द, आकाश मित्तल, सालाभ जैन, सुरेश सिंह की गरिमामयी उपस्थित में गुरुवार को
सेमीफाइनल मे लखनऊ जीटीएस व गोंडा आमने सामने हुई जिसमे जीत के लिए लखनऊ ने गोंडा के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 107 रनो का लक्ष्य रखा तो गोंडा की टीम ने 9.5 ओवर मे 108 रन बनाकर 9 विकेट से परचम लहरा दिया।गोंडा टीम के खिलाड़ी सुभाष ने शानदार 57 रनों की पारी खेली जिसमे 9 चौके लगाकर मैन ऑफ द मैच घोषित होकर फाइनल मे अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया। गोंडा टीम के कैप्टन को माही माल डेवलेपर क्रिकेट चैम्पियन ट्रॉफी 2025 के आयोजक रमेश सिंह के साथ चौकी प्रभारी राज कुमार,के द्वारा रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अभी तक गोंडा, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, देवरिया, प्रयागराज,कौशांबी समेत 16 जनपद की टीमें प्रतिभाग कर जीत दर्ज कर चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button