उत्तर प्रदेशप्रयागराज

गौपालको के लिए खुशखबरी, नन्द बाबा दुग्ध मिशन की सौगात

प्रयागराज १८ फरवरी

बीके यादव/ बालजी दैनि

मुख्यमंत्री स्वदेशीगौ-संवर्धन योजना के अन्तर्गत अधिकतम रू0 80,000 का अनुदान,योजना का मुख्य बिन्दुः-1-बाह्य प्रदेश से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों (गिर, साहीवाल, थापारकर एवं हरियाणा प्रजाति) के क्रय पर अनुदान। 2-महिला दुग्ध उत्पादकों, गौपालकों को 50 प्रतिशत वरीयता।3-क्रय किये जाने वाली गाय प्रथम अथवा द्वितीय ब्यात की होनी चाहिए।

4-अनुदान–अधिकतम 02 गाय की इकाई की स्थापना के लागत का 40 प्रतिशत रू0- 80,000 तक अनुमन्य।5-क्रय किये जाने वाली गायों का पशु बीमा/पशुचिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। अनुदान हेतु मुख्य घटक-इकाई के स्थापना पर लागत का मूल्याकन गाय के क्रय, गाय के परिवहन, पशु ट्रांजिट बीमा, 03 वर्श हेतु पशु बीमा,चारा काटने की मशीन के क्रय एवं गाय के रख-रखाव हेतु शेड निर्माण पर व्यय धनराशि को सम्मिलित करते हुये किया जायेगा।अनुदान हेतु पात्रता-

आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो, आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आवेदक के पास पशुओं के रखने हेतुु स्थान/शेड उपलब्ध हो तथा आवेदक के पास पहले से ही दो गाये से अधिक स्वदेशी उन्नत नस्ल की गिर, साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर एवं संकर प्रजाति की एफ-1 गाय न हो।

इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल https://updairydevelopment.gov.in/ तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दुग्धषाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, के कार्यालयों में उपलबध है तथा अधिक जानकारी के लिये अपने जनपद के उप दुग्धशाला विकास अधिकारी श्री शील कुमार, मो0न0-9012861979 से सम्पर्क किया जा सकता है।

आवेदन प्रारम्भ की तिथि-17 फरवरी 2025आवेदन की अन्तिमतिथि-24 फरवरी 2025 गौपालन से आपकी आय बढे़गी, अपका भविश्य सुनहरा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button