अयोध्याउत्तर प्रदेश

एन0एस0एस0 शिविर से प्राप्त ज्ञान को समाज के साथ साझा करते हुए भविष्य में बने अच्छे सामाजिक निर्णायक – डॉ0 सुशील कुमार

एन0एस0एस0 शिविर बच्चों को देता हैं नई दिशा- डॉ शिवानी श्रीवास्तव

राष्ट्र निर्माण की एक छोटी इकाई है राष्ट्रीय सेवा योजना- डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l आज दिनाँक 18/03/2025को माँ तिलेसरा देवी पी0 जी0 कॉलेज भसड़ा टांडा अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (सात दिवसीय विशेष शिविर )का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य, डॉ0सुधीर श्रीवास्तव अध्यक्ष, डॉ० सुशील कुमार, मुख्य नियंता, कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव (प्रथम इकाई), डॉ०अभिषेक पाण्डेय (द्वितीय इकाई) ,डॉ०अभिषेक राजभर जी की उपस्थिति में माँ सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0सुधीर श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण की एक छोटी इकाई है राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक / स्वयं सेविका इसके अंश है। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, कार्यरूप पर विस्तृत चर्चा किया तथा यह बताया कि कैसे आप लोग समाज में लोगों का न का उत्तर हाँ में करके एक आईना का काम करेंगे l कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 अभिषेक पांडेय जी ने अपने उद्बोधन में आभार के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंम सेवक/ स्वयं सेविकाओं के सात दिवसीय विशेष-शिविर(दिन-रात्रि) की विस्तृत कार्ययोजना को बताया।कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव (प्रथम इकाई) ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष-शिविर द्वारा आप लोग अपना तथा समाज का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ0 सुशील कुमार जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आप लोग शिविर से प्राप्त अपने ज्ञान को समाज के साथ साझा करते हुए भविष्य में एक अच्छे सामाजिक निर्णायक और कर्मयोगी की भूमिका अदा कर सकते हैं। समाज में आप लोग जल के एक बूंद के समान भले ही हो लेकिन एक दिन जल राशि बन जाएंगे। जैसे महात्मा गाँधी ने एक से शुरुआत किया और अंततः करोड़ों लोग एक जुट हो गए। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना स्वयंसेविका दीपशिखा वर्मा ,स्वागत गीत मीना कुमारी एवं वंदना वर्मा, अर्चना और अंशिका ने लक्ष्यगीत व राष्ट्रीय सेवा योजना पर भाषण दिया। इनके अलावा महाविद्यालय के श्री इंद्रेश कुमार ,श्रीमती आशा मौर्या, , श्रीमती चंद्रकला , श्री अर्जुन प्रसाद, डॉ0 पवनेश, डॉ0 वंदना मिश्रा, डॉ0प्रशांत सिंह श्री गौतम कुमार, श्री संतोष कुमार सिंह डॉ0चंद्रलेखा तिवारी श्री सुनील कुमार वर्मा,सुश्री लक्ष्मी भारती, सुश्री अंशिका रानी, सुश्री श्रद्धा सुमन आदि प्राध्यापक,/ प्राध्यापिकाओं के अलावा विभिन्न संकायों के छात्र- छात्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री एकता सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button