राज्यहिमाचल प्रदेश

Google travel trends India 2024: 2024 में भारतीयों ने गूगल सर्च में सबसे टॉप थ्री पर रहा मनाली

मनाली: मानव की सदियों से घुमक्कड़ की प्रवृति रही है. इसी घुमक्कड़ प्रवृति के चलते मानव ने उत्तरी ध्रुव से लेकर दक्षिण ध्रुव की दूरी को भी पाट दिया. एक सुखद यात्रा मानव को प्रकृति के समीप लेकर जाती है. ये यात्राएं आंखों को प्राकृतिक सुन्दरता और मन को शांति का बोध करवाती हैं. आज भी घुमक्कड़ प्रवृति के लोग अलग-अलग देशों की यात्राएं करना पसंद करते हैं. जैसे जैसे यातायात के साधन बढ़ते गए घुमक्कड़ों की संख्या बढ़ती गई.

वीकेंड और छुट्टियों में दोस्तों और परिवार के साथ चिल करने के लिए ट्रिप पर जाना अब बेहद आम हो गया. बीते सालों में इस ट्रेंड में बढ़ोतरी हुई है. किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर जाने से पहले लोग गूगल पर उसके बारे में खूब सर्च करते हैं. गूगल ने 2024 में भारतीयों की ओर से खोजे गए टॉप-10 पर्यटन स्थलों की सूची जारी की है. यानि इन पर्यटन स्थलों को भारतीयों ने सबसे ज्यादा बार गूगल पर खोजा है. इस सूची में हिमाचल का मनाली तीसरे स्थान पर रहा है.

इन शहरों ने भी बनाई जगह

भारतीय ने दूसरे देशों की टूरिस्ट लोकेशन के साथ साथ अपने देश के विख्यात स्थलों को भी गूगल पर खूब खोजा है. इस सूची में भारत के ही चार और शहरों जयपुर(5वें) अयोध्या (8वें) और कश्मीर(9वें) और साउथ गोवा(10वें) नंबर पर हैं. पहले स्थान पर पूर्वी ट्रांसकेशिया अजरबैजान और दूसरे पर दक्षिण पूर्व एशियाई देश इंडोनेशिया का बाली द्वीप है.

रैंक स्थान देश
1 अजरबैजान अजरबैजान
2 बाली इंडोनेशिया
3 मनाली भारत
4 कजाकिस्तान कजाकिस्तान
5 जयपुर जयपुर
6 जॉर्जिया जॉर्जिया
7 मलेशिया मलेशिया
8 अयोध्या भारत
9 कश्मीर भारत
10 साउथ गोवा भारत

मनाली में ले सकते हैं ट्रैकिंग का आनंद

मनाली को ऋषि मनु की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. न्यू ईयर और क्रिसमस पर यहां पर्यटकों की खूब भीड़ देखी जाती हैं. यहां धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ साहसिक गतिविधियां जैसे राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग का भी सैलानी आनंद लेते हैं. यहां कई शानदार ट्रैक हैं, जैसे हम्टा पास ट्रैक, खीरगंगा ट्रैक, मनाली ब्यास कुंड ट्रैक, चंद्रखेरनी ट्रैक, चंद्रताल-बारालाचा ट्रैक बेहद खूबसूरत हैं. ट्रैकिंग पसंद घुमक्कड़ों के लिए मनाली एक मुफीद जगह है.

दो-दो प्रधानमंत्रियों की पसंदीदा जगह रही मनाली

इसके अलावा मनाली में रोहतांग पास, अटल टनल, हिडिंबा माता मंदिर, सोलंग वैली, मणिकर्ण घाटी, रोरिक आर्ट गैलरी, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क मनाली के विशेष पर्यटन स्थल हैं. बर्फबारी के बाद सर्दियों में मनाली की खूबसूरती अलग ही नजर आती है. मनाली शहर में आकर सबसे पहले आप सोलंग घूमने का आनंद उठा सकते हैं. यह पर्यटन स्थल साहसिक खेलों का हब है. यहां आकर आप पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, रोपवे, माउंटेन बाइक, स्नो स्कूटर जैसी गतिविधि का आनंद उठा सकते हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया था. मनाली के ही प्रीणी गांव को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी अपना दूसरा घर मानते थे. इसके अलावा देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी मनाली बेहद पसंद था. उन्होंने कई बार मनाली की यात्राएं की. मनाली में उनके नाम से एक झरना भी है, जिसे नेहरू कुंड के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को इस झरने का पानी बेहद पसंद था.

ऐसे पहुंच मनाली

देश की राजधानी दिल्ली से मनाली की दूरी 513 किलोमीटर है. यहां तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली और राजस्थान से सीधे कुल्लू मनाली के भुंतर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं. यदि आप बस या टैक्सी से सफर करना चाहते हैं तो NH 44 से सीधे मनाली पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button