बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार राजकुमार दुबे
उमेश मिश्रा
बी न्यूज़ दैनिक
गोंडा। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक की गई जिसमें मंदिर से जुड़े हुए तमाम महिलाएं और पुरुषों ने भाग लिया जिस पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने की अपील की गई तथा केंद्र सरकार से मांग किया गया कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के अत्याचार को रोकने के लिए दबाव बनाएं साथ-साथ भारत की भूमि पर अवैध रूप से रह रहे रोहिया मुसलमान और बांग्लादेशियो को तत्काल प्रभाव से भारत से निकलने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें
कार्यक्रम में बृजेश सिंह ने विपक्षी पार्टियों को ललकारते हुए बताया कि देश में छोटी-छोटी घटनाओं पर तो विपक्षी पार्टियों विधवा विलाप करने लगती है लेकिन बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के अत्याचार पर एक भी शब्द बोलने से क्यों कतरा रहे हैं
कार्यक्रम में दिलीप शुक्ला धर्मराज वर्मा उदय प्रताप तिवारी सुभाष मिश्रा त्रिवेणी पाठक अनीता देवी रूबी मौर्य सरिता सिंह चौहान उमा सोनकर विनीत गौतम ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कड़ी नाराजगी जताई