बरेली में बने सरकारी ट्रॉमा सेंटर, जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
बरेली। दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को रेफर के सफर से निजात दिलाने के लिए अब जनप्रतिनिधि भी आगे आए हैं। घायलों को जिले में ही बेहतर इलाज मिले, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर ट्रॉमा सेंटर की मांग उठाई है।
तीन सौ बेड अस्पताल समेत जिला अस्पताल के ट्रॉमा विंग में जरूरी संसाधन मुहैया कराने के लिए कहा है। पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अक्तूबर तक 974 गंभीर हादसों में 406 लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में कई ऐसे रहे, जिन्हें तत्काल बेहतर इलाज नहीं मिल सका। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
विगत दिवस उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भेजकर ट्रॉमा सेंटर संचालित किए जाने की मांग की है।
घायलों को लखनऊ ले जाने में लगता है काफी वक्त
बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा के मुताबिक घायलों को लखनऊ या अलीगढ़ ले जाने में काफी वक्त बर्बाद होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में जिला अस्पताल से रेफर घायलों को निजी अस्पताल में निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराने की पैरवी की है। इसके बिल का भुगतान शासन से हो।