कविता पाठ में प्रथम मुविवि की छात्रा को राज्यपाल ने किया सम्मानित
लौह पुरुष की जयंती के अवसर पर राजभवन में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
प्रयागराज 23/01/2025
बीके यादव बालजी दैनिक
उत्तर प्रदेश/ राजर्षि टंडन मुक्त: विश्वविद्यालय, प्रयागराज की छात्रा ने राज भवन में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यपाल एवं कुलाधिपति के हाथों से प्रमाण पत्र एवं सम्मान ग्रहण किया। सुश्री त्रिपाठी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने उन्हें बधाई दी। 21 – 22 जनवरी को राजभवन में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। 22 जनवरी को हुई कविता पाठ प्रतियोगिता में आयुषी त्रिपाठी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के 18 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्हें राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रमाण पत्र एवं रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित पुस्तक प्रदान की। मूलत : बांदा की रहने वाली आयुषी के पिता श्री सुधीर कुमार त्रिपाठी हमीरपुर निर्वाचन विभाग में प्रधान सहायक हैं। वह प्रयागराज में अपने छोटे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहीं हैं। साहित्यिक गतिविधियों में रुझान होने के कारण उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय में इसी वर्ष एम ए हिंदी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है।