शानदार परेड के लिए राज्यपाल ने एसएसपी अजय सिंह को किया सम्मानित
डीजीपी अभिनव कुमार ने आगामी वर्ष में भी भव्य और शानदार आयोजन का दिया भरोसा
आशीष तिवारी , बालजी दैनिक
देहरादून , 12 नवंबर , उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा है कि राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड में बेटियों को परेड का नेतृत्व करते देखना अत्यंत गर्व का क्षण रहा। इसी कड़ी में इस परेड में प्रतिभाग करने वाली महिला कमांडरों को राजभवन में सम्मानित किया गया । जिस आत्मविश्वास और संतुलन के साथ महिलाओं ने परेड का नेतृत्व तथा बाइक राइडिंग व घुड़सवारी में प्रदर्शन किया, वह अन्य बेटियों को भी प्रेरित करेगा। राज्यपाल ने कहा कि आज हमारे देश की मातृशक्ति हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर समाज में प्रेरणास्त्रोत बन रही हैं। नारी जब सशक्त होती हैं तो वो देश और प्रदेश स्वयं शक्तिशाली हो जाता है और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने लगता है।
वहीँ अनुशासित और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली परेड के कमांडर और देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को राज्य स्थापना दिवस पर शानदार परेड के लिए शाबाशी देते हुए राज्यपाल ने राजभवन में सम्मानित कर हौसला बढ़ाया और बधाई दी । राज्यपाल ने सभी महिला परेड कमांडरों, अश्व दल मार्च पास्ट की महिला घुडसवारों और हिम रक्षक डेयर डेविल्स डेमो की प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस उत्साहवर्धन के लिए अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने राज्यपाल काे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी वर्ष में भी भव्य और शानदार आयोजन करने के लिए आश्वस्त किया।