आर्थिक अभाव में ग्रस्त बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए सभी प्रयास करें : राज्यपाल
राजभवन में आरएसएस के मार्गदर्शन से संचालित संस्था ‘प्रेरणा’ की ओर से 5100 कन्याओं का किया गया वंदन
– सेवा बस्ती की 5100 कन्याओं को भोज कराने का लक्ष्य किया गया था निर्धारित, संख्या पहुँची 5875 के पार
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मार्गदर्शन से संचालित संस्था ‘प्रेरणा’ की ओर से रविवार को शारदीय नवरात्रि के चतुर्थी के पावन अवसर पर हजरतगंज स्थित राजभवन में 5875 कन्याओं का भव्य पूजन, वंदन एवं कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार हम भारत माता की पूजा करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें कन्याओं की भी पूजा करनी चाहिये। सर्वशक्तिमान होती हैं महिलाएं। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि अभाव में ग्रस्त बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए सबको प्रयास करना चाहिये।
ऐसे आयोजनों से बच्चों को मिलती है प्रेरणा : आनंदीबेन
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल ने कहा कि राजभवन का यह बड़ा क्षेत्र आज इतनी बड़ी संख्या में आये बेटियों की उपस्थिति की पवित्रता से खिल गया है। इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये आयोजकों को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा, ‘जब हम सोचते हैं कि भारत विकसित राष्ट्र बने तो इसकी जिम्मेदारी इन बच्चों के कंधे पर ही आ जाती है। अत: समाज के सशक्त लोगों का भी यह दायित्व है कि मलिन बस्तियों (सेवा बस्ती) में रहने वाले बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा एवं उचित पालन-पोषण के लिये वे भी आगे आएं।’ उन्होंने कहा कि आर्थिक अभाव में ग्रस्त होने के कारण इन बच्चों का उचित प्रकार से पालन-पोषण नहीं हो पाता है। आनंदीबेन ने कहा, ‘इस तरह के आयोजनों से इन बच्चों को प्रेरणा मिलती है कि वे भी बड़े होकर अपने समाज और देश के लिये कुछ अच्छा करें।’ इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कन्याओं से कहा कि राजभवन के दरवाजे बच्चों के लिये सदैव खुले रहते हैं। कार्यक्रम का आरम्भ सेवा बस्ती में रहने वालीं 108 कन्याओं के मधुर गान के साथ हुआ। तदोपरान्त 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कन्याओं के चरण धोये एवं तिलक लगाकर उनका वंदन किया।
485 सेवा बस्तियों में रह रहीं कन्याओं को किया आमंत्रित
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल कुमार जी ने कहा कि आयोजकों सहित राज्यपाल को अभिनन्दन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 480 ग्रामों की 485 सेवा बस्तियों में रह रहीं कन्याओं को आमंत्रित किया गया था। 5100 कन्याओं को भोज कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, मगर यह संख्या 5875 तक पहुँच गयी। इसके लिये उन्होंने प्रेरणा संस्था के सदस्यों सहित ग्रामीण एवं नगरीय सेवा बस्तियों में अपनी सेवा देने वाले विभिन्न संस्थाओं और उनके सदस्यों सहित शिक्षा क्षेत्र में अनूठा कार्य करने वाले संगठन एकल अभियान का विशेष आभार जताया। उन्होंने अपने सम्बोधन में की कहा कि सनातन संस्कृति में उत्सव और पर्व मनाने की विशेष परम्परा रही है। इससे हमारे संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ते रहते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भावी पीढ़ी में संस्कृति का संचार करने के लिये उत्सव एवं पर्वों को मनाने की परम्परा का पालन करना ही चाहिये। साथ ही, उन्होंने सबको संदेश दिया कि हमें संयुक्त परिवार को बिखरने से बचाने के लिये कुटुम्ब प्रबोधन पर कार्य करना चाहिये। ऐसा करने के बाद ही हम समाज में बढ़ते वृद्धाश्रमों की संख्या को कम कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों को भी बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सेवा बस्ती की कन्याओं ने किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
वहीं, मंच का संचालन कर रहीं शिखा भार्गव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का पर्याय यह है कि यही कन्याऍं बड़ी होकर एक आदर्श समाज का निर्माण करती हैं। आदिवासी, वनवासी, ग्रामीण या शहरों में रहने वाली हर कन्या देवी है। इनकी शिक्षा और सुरक्षा हमारा प्रमुख दायित्व है। प्रेरणा संस्था की ओर से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना वंदनीय कार्य है। इस अवसर सेवा बस्तियों में रहने वाली बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये। उन्होंने मंच पर जो वस्त्र पहने थे, वह भी उन्होंने स्वयं ही तैयार की थी। यह जान सभी ने तालियों से उत्साहवर्धन किया। कन्याओं को भोज कराने के बाद उन्हें उपहार भी दिए गए ।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल जी, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सुभाष जी, क्षेत्र संघचालक कृष्ण मोहन जी, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेन्द्र जी, प्रांत प्रचार प्रमुख यशोदानन्द जी, प्रांत संघचालक सवर्ण सिंह जी, सेवा भारती की संयुक्त क्षेत्र प्रचारिका सुश्री शारदा जी, विश्व संवाद केन्द्र प्रमुख डॉ उमेश जी, विभाग प्रचारक अनिल जी, प्रचारक राजकिशोर जी, राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री, प्रशांत भाटिया, अभिनव भार्गव, लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया सहित समाज के विभिन्न वर्गों के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।