राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने आज महाकुंभनगर के सेक्टर 15 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विशेष कार्यक्रम में भाग लिया, जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
23 जनवरी 2025, महाकुंभ नगर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने आज महाकुंभनगर के सेक्टर 15 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और कार्यक्रम को संबोधित किया।
राज्यपाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा भाव से कार्य करें ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरणा ले सकें। गरीब की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है। सेवा को एक भावना के रूप में स्थापित करें, जिससे यह पूरे देश में फैल सके। किसी भूखे को भोजन कराना सबसे महान कार्य है।
राज्यपाल जी ने महिलाओं की सामाजिक भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि महिलाओं का देश की प्रगति में अहम योगदान है। राज्यपाल जी ने बताया कि उनके द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सिलाई मशीन उपलब्ध कराने और महिलाओं को प्रेरित करने जैसे प्रयासों के अलावा, 30,000 से अधिक आंगनबाड़ियों को गोद लिया है। इसके तहत बच्चों को 30,000 शैक्षणिक किट वितरित किए गए हैं। उन्होंने ने लोगों से बेटियों को कैंसर से बचाने के लिए नियमित रूप से वैक्सीन लगवाने का संकल्प लेने की अपील भी की।
कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया और अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।