अयोध्याउत्तर प्रदेश

अवध विश्वविद्यालय के एम0बी0ए0 के छात्र रहे गोविंद का चयन खण्ड कृषि अधिकारी पर हुआ

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन और उद्यमिता विभाग के छात्र गोविंद कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता के साथ खण्ड कृषि अधिकारी के पद पर चयन हुआ। उन्होंने यह सफलता स्वयं की कड़ी मेहनत, माता-पिता एवं गुरूजनों के आशीर्वाद से प्राप्त की। इस उपलब्धि पर एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने छात्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा का मन्दिर है। यहां विद्यार्थियों को शिक्षित करने साथ उनके कॅरियर के प्रति भी सजग किया जाता है। छात्र गोविंद कुमार के बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने एवं खण्ड कृषि अधिकारी के पद पर चयन होने से सिद्ध होता है कि विश्वविद्यालय उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। प्रो0 सिंह ने बताया कि इससे पहले भी विभाग के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। विभाग के प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस तरह के परिणाम छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करते है। डॉ0 राणा रोहित सिंह ने छात्र को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र की इस उपलब्धि पर विभाग के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 निमिष मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button