उत्तर प्रदेशगोण्डा
ब्लॉक में हुआ ग्राम पंचायत का आवंटन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद नव नियुक्त सचिवों को गुरुवार को कलेस्टर का आवंटन करते हुए गांव में कार्य करने का निर्देश दिया गया।
खंड विकास अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद नव नियुक्त सचिव मोहन कुमार मंगलम को भटपी, प्रदीप कुमार को चौहट्टा, प्रिंस कुमार मिश्रा को पचुरुखी मनोहर जोत, रमेश कुमार को पिपरा भोधर कलेस्टर के गांव को आवंटित करते हुए गांव में विकास कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।