ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर पर्चा दाखिला कार्य की गई शुरुआत

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। विकास खंड सिधौली की 16 ग्राम पंचायतों में कुल 20 ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पद के सापेक्ष में उपचुनाव के लिए 9 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया है।
बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत एवं नगरीय द्वारा निर्वाचन अधिकारी सिधौली उमेश कुमार तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा पर्चा वितरण तथा दाखिल का कार्य किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अटरिया इलाके की ग्राम मदारीपुर अहेवा से अमरेश कुमार पुत्र स्व. गजराज, दुन्दपुर लहुरिवान से मुन्नी देवी पत्नी स्व.राम केशन, ग्राम अकोहरा से राम कुमार पुत्र लक्ष्मण, ग्राम जयरामनगर गंधौली से मोहिनी देवी पत्नी चंद्र मोहन, ग्राम जटहा से ममता पत्नी संतोष, ग्राम अटरिया से श्यामू पुत्र गजोधर, ग्राम अलाईपुर से नेपाल दत्त पुत्र ब्रज बिहारी, ग्राम उमापुर जज़ौर से जगदीश कुमार पुत्र भगवानदीन, ग्राम उमरा से अनूप कुमार पुत्र मेवालाल ने उपचुनाव में पर्चा दाखिल किया।