बी0आर0सी0 केन्द्र सोहावल में सेवा निवृत्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं एवं ए0 आर0पी0 का हुआ भव्य सम्मान समारोह

हरिश्चन्द्र मौर्य /बालजी हिन्दी दैनिक
सोहावल अयोध्या। सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को विदाई देने के लिए ब्लॉक सोहावल के शिक्षकों में भारी उत्साह देखा गया, कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षक नेता अवधेश यादव ने कहा कि शिक्षक आजीवन समाज को दिशा देता रहता है वो समाज का आईना होता है l जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद तारिक ने कहा कि समाज शिक्षकों की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है हमे उम्मीदों पर खरा उतरना होगा, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रविता राव जी ने बताया कि शिक्षक समाज का प्रहरी होता है हमे अपनी गरिमा को बनाए रखना होगा, इसी तरह ब्लॉक के तमाम शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे, जिसमें उमाशंकर सुनील मौर्य, विजय प्रकाश यादव, डेविड बिंदुसार मौर्य, सूरज प्रकाश, राममूरत राय, शिवबालक रावत, देवनारायण प्रजापति अनुज कुमार, पंकज वर्मा अरविंद कुमार, रामसहाय सुचित्रा श्रीवास्तव, प्रीति बाला, आतिया शमीम, शमशाद जकिया प्रीति सागर, मीना शुक्ला, गायत्री, सुशील कुमार हृदय राम, दुर्गेश मिश्रा सहित भारी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया l