उत्तर प्रदेशप्रयागराज

महाकुंभ के अवसर पर, लगे गुजरात हस्तशिल्प उत्सव का भव्य शुभारंभ

प्रयागराज २० दिसंबर

बीके यादव/बालजी दैनिक

महाकुंभ के अवसर पर उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में लगे गुजरात हस्तशिल्प उत्सव का भव्य शुभारंभ मनोज कुमार गौतम,101 आर एफ, कमान्डैन्ट ने किया उद्घाटन।मनोज कुमार गौतम,101आर एफ, कमाडेंट ने आये हुए शिल्पकार एवं सांस्कृतिक कलाकारों को प्रोत्साहित कर गुजरात के लगे मेले के आयोजन की सराहना की । महाकुंभ के अवसर पर, इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात सरकार द्वारा शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश मे 20 से 29 दिसंबर, 2024 तक गुजरात के शिल्पकारों की कलाकृति का प्रदर्शन-एवं- बिक्री का आयोजन किया गया है।गुजरात राज्य के उद्योग और खनन विभाग के कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री तहत इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन कॉटेज (इन्डेक्ष्ट-सी) द्वारा 20 से 29 दिसंबर, 2024 तक शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश में गुजरात हस्तशिल्प उत्सव का आयोजन किया गया है। ये उत्सव मे प्रवेश और पार्किंग नि:शुल्क है। यह उत्सव में गुजरात राज्य की बेहतरीन शिल्पकला से जुड़े शिल्पकार, हेन्डलूम-हस्तशिल्प की समिति,कल्स्टर,एन.जी.ओ. एस.एच.जी ग्रुप एवं कला – शिल्पकारो प्रत्यक्ष विपणन मंच (मार्केटिंग प्लेटफॉर्म) मुहैया किया गया है। गुजरात के बेहतरीन हथकरघा और हस्तशिल्प,कच्छी-कसीदाकारी, अजरख ब्लॉक प्रिंट, टाई एंड डाई (बंधेज), जरी-जरादोशी का काम,मोती का काम,बंधन बार, लेदर वर्क,लकड़ी और धातु का काम,ज्वेलरी,आभूषण और कलाकृतियों के विशेष संग्रह से गृह सजावट और आदि सामान का प्रदर्शन-एवं- बिक्री करने सा मेल है। जीस मे एवोर्डी और विलुप्त कला के शिल्पकार शामिल हो कर जिवंत-निदर्शन कर रहे है ।इस उत्सव मे दिनांक 20, 21 एंव 22 दिसंबर, 2024 को गुजरात के कन्या विद्यालय अस्तान,सूरत,गुजरात-कलाकृति : प्राचीन गुजराती ट्रेडीशनल गरबा,अर्वाचीन गरबा एवं राठवा आदिवाशी जनजाति, छोटा उदेपुर,गुजरात-कलाकृति : राठवा ट्रायबल डान्स के “गुजराती रास-गरबा कार्यक्रमो” का मंच छाया रहेगा।जीस का बच्चों के साथ प्रयागराज के नगर वासी मनोरंजन का लुप्त उठा रहे है। यह उत्सव का उद्घाटन मनोज कुमार गौतम,101 आर एफ, कमान्डैन्ट के कर कमलो से किया गया।यह अवसर पर अति विशेष मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, एम एम मणी,मेला अधिकारी,उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, एवं इन्डेक्ष्ट-सी-गुजरात के र्डा स्नेहल मकवाणा, मेनेजर (मार्केटिंग) ओर थवल नायी, असिस्टेंट मनेजर उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि प्रयागराज की कला प्रिय जनता को गुजरात के शिल्पकारों की सराहना करने औरहस्तशिल्प की चीजें शिल्पकारों से सीधे खरीदने शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र, उत्तर प्रदेश मे आयोजित “गुजरात हस्तशिल्प उत्सव” की मुलाकात करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button