तीन दिवसीय स्वर्गीय लक्ष्मण शरण मौर्य बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ
उद्घाटन मैच में 2.0 से गोंडा की टीम हुई विजेता
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कस्बा इटियाथोक स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार शाम को तीन दिवसीय स्वर्गीय लक्ष्मण शरण मौर्य बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ले0 अजय कुमार मिश्रा व बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य पी.डी. मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट की शुरुआत से पूर्व आयोजक मंडल के जितेंद्र मौर्य, गुलाब तिवारी, पिंटू सोनी व दीपक मौर्य के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। उद्घाटन मैच डबल जूनियर नीरज, आयुष व रुद्र प्रताप, जितिन के बीच खेला गया। इसमें रुद्र प्रताप की टीम 2.0 से विजयी हुई। पहला मुकाबला सीनियर डबल कार्तिक- राघवेंद्र गोंडा व पिंटू सोनी-दीपक मौर्य के बीच हुआ। इसमें इटियाथोक के पिंटू और दीपक की जोड़ी ने 2.1 से विजय प्राप्त की। सीनियर डबल का दूसरा मुकाबला गोंडा के प्रभांशु मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव का इटियाथोक के शादाब व सुहेल के मध्य तथा तीसरा मुकाबला सीनियर सिंगल जिला चैंपियन अजय सिंह और रमापति पांडेय के बीच खेला गया। दोनों मझे हुए खिलाड़ियों ने कोट में अपने बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया।कार्यक्रम के आयोजक जितेंद्र मौर्य ने बताया कि उनके पिता स्व0 लक्ष्मण शरण मौर्य का खेलो से बहुत लगाव था और वह बैडमिंटन खेलना अधिक पसंद करते थे। उन्होंने वर्ष 2002 में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शुरू कराया था। उन्हीं की स्मृति में पिछले 7 वर्षों से यहाँ कॉलेज प्रांगण में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन लगातार कराया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देने के साथ क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारना है। संदीप शुक्ला व रमापति पांडेय नें निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, महामंत्री कपिलेश्वर शुक्ला, अजय राठौर, आलोक मिश्रा, भीम मौर्य, नवल किशोर सोनी, दिनेश शुक्ला, आशीष पांडेय, कुलदीप पाठक, विपुल मौर्य सहित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।