गंगा समग्र की निकली भव्य कलश यात्रा
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/dedc9ffb-ac29-46d5-866b-892dd27ab354.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
महाकुंभ नगर- ०७ फरवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
गंगा व समस्त जल तीर्थों की अविरलता व निर्मलता के लिए समर्पित संगठन गंगा समग्र ने आज अपने कुंभ मेला शिविर से संगम घाट संख्या 22 तक मातृ शक्तियों के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा में गंगा समग्र संगठन की विभिन्न प्रांतो से आई मातृ शक्तियों ने अविरल गंगा निर्मल गंगा का घोष करते हुए हरी प्रिया भार्गव के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। गंगा सेविका हरि प्रिया भार्गव ने सभी मातृ शक्तियों का सम्मान किया तथा फिल्म निर्माता एवं निर्देशक संजय भार्गव ने मां गंगा की अविरलता एवं निर्मलता पर फिल्म एवं सीरियल बनाने की बात कही।
काशी प्रांत संयोजक राकेश मिश्रा ने बताया कि कल 8 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जल शक्ति मंत्री, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर सह कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी उपस्थित रहेंगे।
इस कलश यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अमरेंद्र सिंह जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष जी, राष्ट्रीय मंत्री अवधेश गुप्ता व रमाशंकर सिन्हा , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, अमिताभ उपाध्याय, राजेश तिवारी, काशी प्रांत संरक्षक श्रीहरि नारायण जी,काशी प्रांत संगठन मंत्री संजय जी, विजय राज जी, पवन जी
मातृशक्ति के रूप में दिव्या ओझा, नीलम जी, श्वेता जी सहित बहुत अधिक संख्या में गंगा भक्तों अपनी सहभागिता की।