निलय के बाल उपन्यास डिजिटल अरेस्ट ज़िन्दगी का हुआ भव्य लोकार्पण
अनिल सिंह/ बालजी दैनिक प्रतापगढ। राजकीय हाईस्कूल सराय आनादेव प्रतापगढ़ के प्रांगण में विज्ञान शिक्षक व लेखक अनिल कुमार निलय के बाल उपन्यास डिजिटल अरेस्ट ज़िन्दगी का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह सृजना साहित्यिक संस्था उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे आयोजित किया गया।यह निलय द्वारा लिखित बाल साहित्य की पांचवीं पुस्तक है जिसमे सोलह सर्ग हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि बाल साहित्य मूलतः साहित्य की आत्मा है।निलय की कृति डिजिटल अरेस्ट ज़िन्दगी बच्चों,अभिभावकों,बाल साहित्य के लिए अमूल्य निधि साबित होगी।
मुख्य अतिथि एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक रोशनलाल ने कहा कि बाल उपन्यास डिजिटल अरेस्ट ज़िन्दगी समाज की वर्तमान परिस्थितियों का निचोड़ है।
विशिष्ट अतिथि न्यू एंजिल्स इंटर कालेज की डायरेक्टर डाॅ० शाहिदा ने कहा कि निलय निरंतर बाल साहित्य लेखन कर बच्चों का पथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर वार्षिक गतिविधियों मे सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उत्कृष्ट उपलब्धि सम्मान से सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम मे अमरनाथ गुप्ता बेजोड़,श्रीनाथ मौर्य,प्रियंका सिंह,दिविता,राम प्रकाश,विनोद,संतोष,रामधन आदि
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अनिल कुमार निलय ने आभार व्यक्त किया।