माँ भगवती माता दुर्गा के विसर्जन के अवसर पर हुआ भव्य प्रसाद वितरण
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l माँ भगवती माता दुर्गा के विसर्जन के अवसर पर अयोध्या धाम में समाज सेवियों द्वारा तुलसी उद्यान के सामने बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया l प्रमुख समाज सेवियों ने अयोध्या धाम में आने वाले राम भक्तों के साथ माता के भक्तो के लिए प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया l मुख्य रूप में सुल्तान अंसारी पार्षद अभिराम दास वार्ड, अनुज दास पार्षद देवकाली वार्ड, रिशु पाण्डेय पार्षद प्रतिनिधि मणिराम दास वार्ड द्वारा माता के भक्तों की जमकर सेवा की l इस अवसर पर सुल्तान अंसारी पार्षद अभिराम दास वार्ड ने कहा कि माँ भगवती माता दुर्गा के विसर्जन के अवसर पर अयोध्या धाम में जो अयोध्या में सेवा समर्पण और आस्था है को रखने के लिए हम सभी ने भाईचारे की मिसाल कायम की है l अयोध्या में जो भगवान राम ने मानवता का संदेश दिया था उसी का पालन हम सभी माता भगवती के भक्तों और अयोध्या में राम भक्तों के लिए कर रहे है l अनुज दास पार्षद देवकाली वार्ड, रिशु पाण्डेय पार्षद प्रतिनिधि मणिराम दास वार्ड ने कहा कि हम सभी मानव मानव एक समान की सभ्यता और संस्कृति के लिए प्रभु श्रीराम और माँ भगवती की प्रेरणा से कर रहे है l प्रसाद वितरण में दर्जनों भक्तों ने सहयोग दिया l प्रसाद वितरण का कार्यक्रम 3 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा l