उत्तर प्रदेशबरेली

बरेली क्लब में हुआ यूनिटी क्लब का भव्य शपथ ग्रहण समारोह

भूपेन्द्र भड़ाना, पारिजात गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल और इशान अली समेत कई को बिजनेस आईकान एवार्ड
सब साथ चलें – मानुष पारीक, एसपी सिटी, मुख्य अतिथि
यूनिटी आज की जरूरत – डा. केशव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि

बरेली। यूनिटी क्लब का बरेली में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शहर के यूथ बिजनेस आईकन ने इस क्लब का गठन किया है। मुख्य अतिथि एसपी सिटी मानुष पारीक रहे। विशिष्ट अतिथि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और रुहेलखंड व वरुण अर्जुन मेडीकल कालेज के चैयरमेन डॉ. केशव अग्रवाल और डीपीएस के प्रिंसिपल वीके मिश्र रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार और उद्यमी डॉ. पवन सक्सेना रहे।

बरेली क्लब में हुए इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि सोसायटी के लिए सहयोग करना भी एक तरह का इन्वेस्टमेंट है। ये इन्वेस्टमेंट सभी को करना चाहिए। क्लब का यूनिटी नाम बहुत सारगर्भित और अच्छा है। यह समाज की यूनिटी के लिए काम करेगा, ऐसी मुझे आशा है। उन्होंने ऋग्वेद के एक श्लोक का जिक्र करते हुए उसका भावार्थ भी बताया। उन्होंने कहा कि ऋग्वेद में कहा गया है कि हम सब साथ चलें। हमारे वचन एक जैसे हों। क्लब की सोच भी ऐसी ही होनी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि रुहेलखंड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर व रुहेलखंड व वरुण अर्जुन मेडीकल कालेज के चैयरमेन डॉ. केशव अग्रवाल ने कहा कि यूनिटी क्लब का प्रयास काफी अच्छा है। उम्मीद है कि यह समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगा। दुनिया के तमाम देशों में हमें बिखराव नजर आता है। इस लिहाज से अपने देश में इस वक्त समाज की यूनिटी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह भी समाजहित में और ज्यादा बेहतर काम करने के इच्छुक हैं। उनके मेडिकल कॉलेजों में कोई भी 20 रुपये का पर्चा बनवाकर पूरे परिवार को डॉक्टर को दिखा सकता है। डा. केशव अग्रवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं व उनकी जरूरतों पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने कहा कि यूनिटी क्लब की शुरुआत बरेली के यूथ बिजनेसमैन्स ने शुरू किया। आज हमारे युवा समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहते हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि यूनिटी क्लब समाज के हाशिए के लोगों के लिए काम करेगा और खास तौर से उन बच्चों के लिए जो अभाव में पढ़ नहीं पाते, या फिर बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद आर्थिक अभाव में अपना कैरियर नहीं बना पाते। डॉ. पवन ने कहा कि वह क्लब की मदद के लिए हर समय तैयार हैं।

क्लब के अध्यक्ष और युवा उद्यमी पवन मेहरोत्रा ने विश्वास दिलाया कि क्लब एजूकेशन और हेल्थ समेत विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ युवाओं की पूरी एक टीम हर संभव मदद के लिए हर समय तत्पर है।

कार्यक्रम में बरेली आईकन को एवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। इनमें होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. विकास वर्मा, लोटस इंस्टीट्यूट के डॉयरेक्टर अभिषेक अग्रवाल, नेफ्रलॉजिस्ट डॉ. प्रेम मोहन झा, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. श्वेतांक गंगवार, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रिंयका विश्वकर्मा, सीनियर कंस्लेटेंट एंड आनकॉल डॉ. प्रेम किशोर जांघीड़, वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह भड़ाना, सेलेक्शन प्वाइंट के चैयरमेन नरेन्द्र गुप्ता, डॉयरेक्टर पारिजात गुप्ता, जाने माने यू-ट्यूबर ईशान अली – एजाज अली, सोशल वर्कर पायल चतुर्वेदी, कारोबारी अजय अग्रवाल, व्यापारी संदीप अग्रवाल मिंटू शामिल रहे।

इससे पहले कार्यक्रम अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने क्लब के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इनमें अध्यक्ष के रूप में पवन मेहरोत्रा, सचिव के रुप में वरूण गर्ग, कोषाध्यक्ष सीए गगन मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष सीए विनय कृष्ण, वरुण सूरी, प्रियांशु अग्रवाल, अमृतांश मेहरोत्रा, प्रियांकित रस्तोगी आदि ने शपथ ली। कार्यक्रम में विशाल अग्रवाल, सुनील मानव, सुबोध अग्रवाल, राहुल आनंद, अमित वर्मा, रजत टंडन, रुपाली मेहरोत्रा, ऋचा मेहरोत्रा, रीना सूरी, निष्ठा रस्तोगी, सीमा वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन पुनीत जैन ने किया। क्रियेटिव संयोजन सीएंडसी मीडिया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button