उत्तर प्रदेशप्रयागराज

गुजरात हस्तशिल्प उत्सव का समापन हुआ संपन्न।

प्रयागराज २९ दिसंबर

बीके यादव/ बालजी दैनिक

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र मे लगे उत्सव में शिल्पकारों की उम्मीद पे लगे चार चांद

महाकुंभ के अवसर पर, इन्डेक्ष्ट-सी, गुजरात सरकार द्वारा शिल्प हाट, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज मे 20 से 29 दिसंबर, 2024 तक लगे गुजरात हस्तशिल्प उत्सव मे शिल्पकारों की कलाकृति का प्रदर्शन-एवं-बिक्री का आयोजन किया गया साथ ही उत्सव के प्रथम 3 दिन गुजरात के प्रसिद्ध राश-गरबोने नगरवासियों का मन मोह लिया और दर्शक कलाकारों के संग मंच पे गरबे के रंग में रंग कर झूम उठे थे। यह उत्सव लगातार 10 दिनो तक गुजरात की हथकरघा और हस्तशिल्प कलाकृतियां का विशेष संग्रह से गृह सजावट और आदि सामानों से शिल्पहाट छाया रहा।

महाकुंभ के अवसर पर गुजरात के शिल्पकार प्रयागराज में अच्छी बिक्री की उम्मीद लेके आये हुए थे। प्रयागराज नगर जनो ने गुजरात की कला-कारीगरी कद्र कर उनसे विभिन्न वस्तुओ की दिल खोलकर खरीदारी कर सब का मन जीत लिया। मेले मे उपस्थित आफिस सुप्रीटेंडेंट किरण पटेल ने बताया की रू.65 लाख से ज्यादा की बिक्री कर शिल्पकारो ने अच्छी आमदनी की है।

ज्ञातव्य हो कि उत्सव का आयोजन आर.एस. प्रजापति, वरिष्ठ आफिसर (पी.पी.) और आर.ऐस. शाह प्रबन्धक (कलास-1) के द्वारा एन. डी. परमार जी.ए.ऐस., एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के दिशा-निर्देश से किया गया। ये उत्सव कि सफलता के लिए प्रवीण सोलंकी आइ.ए.एस., चेयरमैन, इन्डेक्ष्ट-सी एवं सेक्रेटरी तथा कमिशनर, कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री ने आयोजको, शिल्पकारों और मेले से जुडे सभी लोगो की सराहना की। महाकुंभ के अवसर पर लगा ये मेला गुजरात ओर प्रयागराज के संगम से सही मायनो मे उत्सवमय बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button