उत्तर प्रदेशगोण्डा

गुप्ती शहीद शाह का दो दिवसीय उर्स अकीदत के साथ मनाया गया

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा: वालियों के करामातों और उनकी जिंदगी से सबक लेकर इंसान अपनी जिंदगी को बेहतर और नेक बना सकता है। वालियों का आस्ताना आपसी सौहार्द और मोहब्बत का पैगाम देता है। उक्त विचार नवाबगंज के धर्मपुरवा गांव में स्थित गुप्ती शाहीद शाह के दो दिवसीय उर्स में आयोजित जलसे को संबोधित करते हुए मस्जिद दारूल अमन के इमाम मौलाना अब्दुल अहद ने व्यक्त किया। उर्स का आगाज मंगलवार को फज्र नमाज़ के बाद कुरान ख्वानी से हुआ। तत्पश्चात रिवायती अंदाज में चादरपोशी, गागर और गुलपोशी के साथ तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के ओलमा और शायरों ने शिरकत की। उर्स मे क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ो अकीदतमन्दो ने दरगाह पर हाजिरी देकर अपनी मन्नतें मांगी। इस दौरान दरगाह कमेटी के सदर एखलाक अहमद अहमद ने उर्स में आए सभी ओलमा, अतिथि और श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया। उर्स के मौके पर अलीउल्लाह, कुंन्नन मास्टर, हाजी ताज मोहम्मद, जिलेदार, सलीम मिस्त्री, आसिफ, चांद बाबू, सहित कमेटी के पदाधिकारी और सैकड़ो
अकीदत मन्द मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button