जिम संचालकों की शिकायत मंडलायुक्त से हुई
पिता का आरोप अवैध रूप से चल रहा निगोहा में जिम
मोहनलालगंज। संवाददाता
प्रतियोगिता के नाम पर जिम के भीतर नाबालिग का हाथ तोड़ने का मामला शनिवार मोहनलालगंज में आयोजित तहसील दिवस के दौरान मंडलायुक्त समाने पहुंचा।जिस मंडलायुक्त ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है।पीड़ित के पिता ने मंडलायुक्त से मांग की है कि अवैध रूप से चल रहे जिम को बंद कराया जाए।साथ ही जो आयोजन हुआ वो भी नियंबिरुद्ध था।
बछरावां मदारपुर के रहने वाले रामेश्वर सिंह ने मंडलायुक्त को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनका बेटा सूर्यांश सिंह सेना में भर्ती के लिए जिम में जाता था।इस दौरान निगोहा कस्बा स्थित द वर्ड फिटनेस जिम संचालकों ने रविवार को प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें करीब सौ युवाओं को शामिल किया जिसमे उनके बेटा भी था।और प्रतियोगिता के दौरान उनके बेटे के हाथ की हड्डी दो टुकड़ों में हो गई।इसके बावजूद जिम के भीतर प्रतियोगिता रोकी नहीं गई और लगातार चलती रही और उनके बेटे को उसके हाल पर छोड़ दिया।दर्द से कराहा रहे बेटे को उसके दोस्त मोहनलालगंज निजी अस्पताल ले गए। जहा पर उसे भर्ती कर ऑपरेशन किया गया।पिता रामेश्वर सिंह ने बताया कि जिम पूरी तरह से नियम विरुद्ध चलाया जा रहा है।और प्रतियोगिता की कोई अनुमित नहीं ली गई साथ ही इस दौरान कोई चिकित्सक टीम भी नहीं थी।इस मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जांच के निर्देश दिए है।