उत्तर प्रदेशगोण्डा

सचिवों की भारी कमी से जूझ रहा हलधरमऊ क्षेत्र,एक के कंधों पर बारह ग्रामपंचायतों का भार

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज तहसील के हलधरमऊ विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी कैसे आये और सरकारी योजनाएं कैसे परवान चढ़े जब ग्रामपंचायत में सचिवों का भारी अभाव है। मिली जानकारी के मुताबिक हलधरमऊ विकास खंड में 9 ग्रामपंचायत सचिवों को 68 ग्राम पंचायतों के विकास कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। इस विकास क्षेत्र में सचिवों की संख्या में भारी कमी के चलते एक सचिव के कंधे पर 10 से 12 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का भार डाला गया है। सचिवों की संख्या में भारी कमी के चलते सभी प्रकार के विकास कार्य प्रभावित हैं। हलधरमऊ विकास खंड क्षेत्र में कुल 68 ग्रामपंचायतों के सापेक्ष मात्र 9 सचिवों की तैनाती की गई है। इसके सापेक्ष जितने सचिव होने चाहिए उतनी तैनाती विकास विभाग की ओर से नहीं की जा सकी है। इस तरह से इस विकास क्षेत्र के सभी प्रकार के विकास कार्यों में तेजी नहीं लाई जा पा रही है। सचिवों की संख्या में भारी कमी के चलते सभी प्रकार के विकास कार्य प्रभावित होकर रह गए हैं। सचिवों की भारी कमी से निपटने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा ब्लाक में सचिवों की तैनाती को लेकर ब्लाक में 21 क्लस्टर बनाए गए हैं। वर्तमान समय में सचिवों की तैनाती को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी तैनाती क्लस्टर वाइज भी नहीं की गई है। सचिव आलोक कुमार मिश्रा वमडेरा, भैरमपुर, भुलभुलिया, कैथोला, चकसेनिया समेत 7 ग्रामपंचायतों, सचिव हिम्मत सिंह मौर्य को सोनहरा, नकही, खानपुर, नकहाबसन्त, देवी तिलमहा, झौहना, रेरुवा, परसा गोंडरी समेत 8 ग्राम पंचायतों, सचिव कीर्ति मौर्या को मीनापुर, निंदूरा, बरबटपुर, छिटनापुर, मलौना, खिंदूरी, अमोढवा समेत 7 ग्राम पंचायतों, सचिव सन्तोष कुमार मिश्रा को बांसगांव, धमसड़ा, छतौरा, बटौरा बख्तावर सिंह, बटौरा लोहांगी, हलधरमऊ, सिकरी, कौंड़हा जगदीशपुर, मैजापुर, राजपुर, कपूरपुर समेत 12 ग्राम पंचायतों, सचिव सर्वेश कुमार को नगवाकला, डुंडही, वीरपुर, रेवारी, समेत 4 ग्रामपंचायतों, सचिव नीतीश कुमार श्रीवास्तव को रामगढ़, असरना, मनिकापुर, बरांव, कलवारी, सेल्हरी समेत 7 ग्राम पंचायतों, सचिव जयचन्द्र बरवलिया कुर्मी, नहवा परसौरा, दत्तनगर, सोनवार, पिपरीरावत, बसालतपुर, समेत 6 ग्रामपंचायतों, सचिव राकेश कुमार मौर्य, सचिव राकेश कुमार मौर्य को भटनैया, भरसड़ा, चौरी, हड़ियागाड़ा, अखरेड़ा, पड़रिया, भोंका, हरसिंहपुर, बालपुर हजारी समेत 9 ग्रामपंचायतों, सचिव विवेकानंद को कुंवरपुर अमरहा, कस्तूरी, गद्दोपुर, गौरवाखुर्द, गोनवा, कोंचा कासिमपुर, धोबहाराय, उमरिया, पहाड़ापुर, कमालपुर समेत 10 ग्रामपंचायतों के कार्य का भार उनके कंधों पर डाला गया है। एक सचिव को 4 ग्रामपंचायतें और दूसरे को तीन गुना ज्यादा 12 ग्रामपंचायतें दे दी गई है। इस तरह से ग्रामपंचायतों का असमान आवंटन किया गया है और इसका कोई सिस्टम नहीं दिखाई पड़ रहा है। सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी प्रकार के विकास कार्यों को सुचारू रूप से कराने को लेकर हलधरमऊ विकास क्षेत्र की 68 ग्रामपंचायतों के वर्तमान समय में कुल 21 क्लस्टर बनाए गए हैं। इसके सापेक्ष मात्र 9 सचिव यहां कार्यरत हैं। सचिवों की संख्या कम से कम क्लस्टर वाइज जरूर होनी चाहिए। इसके चलते किसी सचिव के जिम्मे एक क्लस्टर है और किसी के जिम्मे दो क्लस्टर का कार्यभार सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button