आँधी से नीम का पेड़ गिरने से आधा दर्जन लोग हुए चोटिल, एक की मौत

बालजी हिन्दी दैनिक
जाना बाजार, अयोध्या l तेज आंधी तूफान के चलते नीम का पेड़ आवासीय छप्पर पर गिर गया । जिसके चलते उसके नीचे सो रहे परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटहिल हो गए और गंभीर रूप से घायल परिवार के मुखिया 70 वर्षीय मंगल की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मौत की सूचना पर हैदरगंज पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र हैदरगंज के ओदीरत्नाथपुर गांव में रविवार की भोर में आई आंधी तूफान के चलते एक 25 वर्षीय नीम का पुराना पेड़ आवासीय छप्पर के ऊपर गिर पड़ा । उसकी गिरने नीचे सो रहे परिवार के मुखिया 70 वर्षीय मंगल प्रसाद पुत्र वीरतनती, राधेश्याम पुत्र मंगल 45 वर्ष, आरोही 65 वर्ष, राधेश्याम पुत्र मंगल 45 सहित रीता 42 वर्ष ,सुशील 32 वर्ष, प्रिया 35 वर्ष, शिवांगी 24, संदीप , वैभव 5 वर्ष ,ऋषभ 8 वर्ष सहित ग्यारह लोग दब गए। रोने चिल्लाने और गोहर की आवाज पर ग्रामीणों ने पहुंचकर सभी लोगों ने उसके नीचे दबे सभी को निकाला । और गंभीर रूप से घायल मंगल और प्रिया को इलाज के लिए हैदरगंज ले गये। अन्य चोटहिलो का इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है। परंतु गंभीर रूप से घायल मंगल ने सोमवार को सुबह इलाज के दौरान घर पर 10:00 बजे के आसपास जिंदगी की जंग हार गए उनकी मृत्यु हो गई । मृत्योपरांत इसकी सूचना मृतक के पुत्र तुलसीराम ने हैदरगंज थाने पर लिखित रूप से दी। थाना हैदरगंज अध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर दरोगा राजकुमार कांस्टेबल सोनू के द्वारा पंचनामा काराके पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। वही ग्राम प्रधान राकेश कुमार पाठक ने बताया पटटीदार के यहा शादी में सारीक होने के लिए लोग गए थे। रात को काफी देर बाद घर आए थे जो गहरी नींद में सभी सो रहे थे । इसमें कई रिश्तेदार भी थे। इसकी किसी सूचना और उपजिलाधिकारी बीकापुर दे दी गई है।