उत्तर प्रदेशबरेली
श्री हरि मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया

बरेली। हनुमान जी की असीम कृपा से मंगलवार को श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ वा हनुमान जी की आरती हुई।उस से पूर्व हरि संकीर्तन मंडल द्वारा जुगल जोड़ी सरकार के श्रीचरणों में भजनों के माध्यम से अपनी अपनी हाजरी दी और हरि मंदिर प्रांगण को कृष्णमय बना दिया। मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा जी ने बताया कि श्री हरि मंदिर में इस तरह से सामुहिक पाठ वा आरती पिछले कई वर्षों से जारी है। सभी बरेली वासियो श्रद्धालु से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की प्रार्थना है । अंत में सभी उपास्थित भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।