उत्तर प्रदेशबरेली
हरि मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/11/81ef4844-5dd6-475f-98e1-e512544124d6.jpg?resize=780%2C468&ssl=1)
बरेली। हनुमान जी की असीम कृपा से आज मंगलवार दिनाक 19 को श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ वा हनुमान जी की आरती हुई । मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि श्री हरि मंदिर में इस तरह से सामुहिक पाठ वा आरती पिछले कई वर्षों से जारी है। सभी बरेली वासियो श्रद्धालु से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की प्रार्थना है । अंत में सभी उपास्थित भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।