हनुमंत सेवा आश्रम भिट्ठा रायपुर के महंत बने बाबा इंद्रजीत दास
रिपोर्ट सुधीर कुमार वर्मा
देव स्थान भिट्ठा बाबा के नाम से प्रसिद्ध विकास खंड पहला अंतर्गत श्री हनुमत सेवा आश्रम भिट्ठा पर मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। भिट्ठा पर स्थापित श्री हनुमान जी एवं ठाकुर जी की 20 साल से सेवा करते आ रहे बाबा इंद्रजीतदास को महंत का दायित्व सौंपा गया। श्री राम मंगल दास सेवा ट्रस्ट आश्रम ईश्वरवारा के महंत प्रेमानंद दास एवं श्री राम-जानकी ट्रस्ट बजेहरा के महंत शिवशरण दास द्वारा ठाकुर जी समक्ष इनका तिलक कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। महंत बने बाबा इंद्रजीत दास द्वारा एक पीपल के पौधे को रोपित कर गुरु की सेवा मानते हुए उसकी आजीवन सेवा का संकल्प लिया। यहां महंत खाखीदास के गद्दीधर महंत द्वारिका दास के ब्रह्मलीन बाबा संतशरण दास की 13 वर्षी के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी खुशीराम वर्मा, तिलक रामदास, संतोष दास, फूल बाबा, सियाराम वर्मा, रामकुमार वर्मा, परवेश कुमार शुक्ला हीरो, कमलेश कुमार, जितेन्द्र वर्मा, शिवकुमार, राधेश्याम वर्मा, रामलखन मिश्रा, उत्तम वर्मा, विनय वर्मा, राजेश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, जय नारायण, राजाराम प्रजापति, रामकिशोर मिश्रा तथा कथा व्यास सुभाष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।