उत्तर प्रदेशसीतापुर

रोड़ों पर गड्ढों का कहर: बाइक सवारों के लिए मुश्किल सफर।

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने मुख्यमंत्री जी को एक पत्र ईमेल भेज कर अवगत कराते हुए मांग की शहर हों या ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर गड्ढों की भरमार ने वाहन चालकों का सफर मुश्किल कर दिया है। खासकर बाइक सवारों के लिए यह समस्या गंभीर होती जा रही है। आए दिन गड्ढों की वजह से बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। कई इलाकों में तो हालात इतने खराब हैं कि गड्ढा मुक्त रास्ता मिलना ही मुश्किल हो गया है।

शहर के ब्रह्मपुरी चौबगा लोहार बाग अन्य कई इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार,खैराबाद के मधवापुर चौराहे से गद्दीपुर बहादुरपुर तक मधवापुर चौराहे से मछरेहटा मार्ग रामकोट रोड़ से मैनासी सरैया तक सड़कें बदहाल हैं। बारिश के बाद तो हालात और भी बिगड़ चुकें हैं, बरसात में गड्ढों में पानी भरकर खतरा और बढ़ा देगा।

प्रशासन की लापरवाही से बढ़ी समस्या

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा। गड्ढों को भरने का कार्य केवल नाम मात्र का किया जाता है, जिससे कुछ ही दिनों में सड़कें फिर से खराब हो जाती हैं।

स्थानीय लोगों की मांग

  • जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत की जाए।
  • गड्ढों को सही तरीके से भरा जाए ताकि दोबारा समस्या न हो।
  • हादसों को रोकने के लिए उचित संकेतक लगाए जाएं।

20 वर्ष पहले सांसद विधायक निधि से बनी सड़कों पर दोबारा डामर गिट्टी हीं नसीब नहीं हो सकी है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन ग्रामीण इलाकों की खराब हो चुकी रोड़ों पर ध्यान नहीं दे रहा है। आम जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button