उत्तराखण्डराज्य

हरिद्वार पुलिस ने राजन हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया

लक्सर: हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस ने ग्राम बहादरपुर जट में हुए हत्याकांड मामले में घटना के मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. हत्या के मुख्य आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से अलग-अलग मामलों में 11 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने वाले बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पथरी थाना क्षेत्र के जट बहादरपुर इलाके में 16 मार्च की देर शाम दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाई राजन की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. राजन की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया था. जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों को 36 घंटे के भीतर पकड़े जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों से प्रदर्शन बंद कर शव का दाह संस्कार किया था.

वहीं, ग्रामीणों को दिए आश्वासन पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दस टीमों का गठन किया. जिसके तहत पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पकड़े गए आरोपी जतिन चौधरी ने पूछताछ में बताया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी. इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 26 फरवरी की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button