डिजिटल शक्ति के ज्ञानार्जन से युवा अपना भविष्य संवार सकते है – हरिओम पान्डेय

बालजी हिन्दी दैनिक
जाना बाजार अयोध्या l तकनीकी शिक्षा के बल पर आधुनिक भारत का निर्माण किया जा सकता है। और डिजिटल शक्ति के ज्ञानार्जन से युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं। आज के दौर में ऐसे शिक्षा की आवश्यकता है। इसलिए इसे बढ़ावा देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी नाथ पूरी तरह योगदान कर रहे हैं। उक्त बिचार पूर्व सांसद , एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडे ने शनिवार को कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सराय मनोधर में शनिवार को एम ए एम एससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण के दौरान आयोजित समारोह में व्यक्त किया l खंड शिक्षा क्षेत्र तारुन के हैदरगंज शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंध निदेशक अवनीश पांडे संचालन डॉक्टर प्रदीप कनौजिया ने किया। समारोह को मुख्य अतिथ के अलावा प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी डॉ विपुल कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथ ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उद्घाटन किया। अतिथि का उपस्थित शिक्षक शिक्षकों ने फूल महिलाओं के साथ स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा युवा भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी तकनीकी शिक्षा को प्रमाणित करें उन्होंने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम का भी जिक्र किया । कहा छात्रों में तकनीकी शिक्षा विकास के लिए भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर विकास कसौधन, आलोक यादव, विनोद कुमार शुक्ला, राम सिंह, अमित सिंह ,नीतेश कुमार, डॉक्टर कृष्ण कुमार तिवारी, डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ,डॉक्टर सीमा उपाध्याय ,राहुल कुमार यादव ,बीएड विभाग अध्यक्ष राजकुमार तिवारी नरेंद्र पांडे , डी एन चौरसिया आदि शिक्षक शिक्षाओं के अलावा छात्र- छात्राएं उपस्थिति रही जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरित किया गया ।