उत्तर प्रदेशप्रयागराज
मृत श्रद्धालुओ की आत्म शांति के लिए संगम दशास्वमेघ घाट मे हवन पूजन
महाकुम्भ नगर ०५ फरवरी
दिनांक 5 फरवरी को प्रयागराज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन के नेतृत्व मे महाकुंभ संगम दशास्वमेघ घाट मे मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ में मृत श्रद्धालुओ की आत्म शांति के लिए हवन पूजन किया गया एवं श्रद्धांजलि दी गई।
महानगर अध्यक्ष प्रयागराज प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम स्नान किया लेकिन एक भी बार मृत श्रद्धालुओ को श्रद्धांजलि देना है सही नहीं समझा।
इसमें प्रमुख रूप से मानस शुक्ला, विक्रम पटेल, देवी पांडेय, राजेश यादव चंद्र विशाल, अनूप त्रिपाठी, रचना, अरविन्द पांडेय,ओम प्रकाश चौधरी, किशन यादव,गोविंद पांडे,अमित चौधरी उपस्थित रहे।